सोमवार, 1 जून 2020

मुक्ताईनगर में कोरोना का संकट, बाप और बेटे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

 



मुक्ताईनगर(सादिक शेख/मेहलका अंसारी) मुक्ताई नगर शहर में अब तक गए तीन महीनों से कोरोना का एक भी पेशेंट नहीं था। यहां तक कि पूरे मुक्ताईनगर तालुका में एक भी पेशेंट नहीं मिला था। इसी बीच 1 जून 2020 को रात में मुक्ताईनगर में शहर के एक संभ्रांत परिवार के पिता एवं पुत्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण पूरे शहर में और तालुके में खलबली मच गई है। तालुका चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नीलेश पाटील ने बताया कि दोनों पिता और पुत्र को इलाज के लिए जलगांव रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिघरा में 3 से 4 दिन पहले एक शादी के प्रोग्राम में जाने से पिता-पुत्र संक्रमित हुए हैं। शादी से घर वापसी पर अपने बड़े बेटे के बुखार आने का पता चला दोनों पिता और पुत्र मुक्ताईनगर यहां पर एक प्रायवेट दवाखाने में गए वायरल इनफेक्शन होने की वजह से डॉक्टर ने उन्हें कहा उसके बाद 31 में 2020 को पिता और पुत्र ने अपनी स्वास्थ्य की लिए तालुका चिकित्सक अधिकारी इनसे संपर्क किया और तत्काल डॉ निलेश पाटिल इन्होंने दोनों को मुक्ताईनगर में स्थित कोविड-19 सेंटर मे उपचार के लिए दाखिल किया रविवार दोपहर 4:00 बजे दोनों का स्वॅब आगे जलगांव यहां पर भेजा गया सोमवार ठीक रात 9:00 बजे दोनों के कोरोना पॉज़िटिव आने की खबर मिल


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...