शुक्रवार, 19 जून 2020

मुस्लिम केयर सोसाइटी बुरहानपुर में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) मुस्लिम केयर एजुकेशन सोशल एंड वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष फहीम स्माइल हाशमी ने बताया कि कमेटी के संरक्षक अलहाज वाजिद इकबाल, सचिव एडवोकेट वसीम खान, अध्यक्ष फहीम हाशमी सहित अन्य सदस्यों की उपस्थिति में भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसबीएम बुरहानपुर के माध्यम से एवं दूसरा ज्ञापन सिटी कोतवाली थाना बुरहानपुर की सेवा में प्रस्तुत करते हुए हजरत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी की शान में चोट पहुंचाने वाले भाषा का प्रयोग करने वाले न्यूज 18 इंडिया के एंकर अमीश देवगन और सीईओ राहुल जोशी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए चैनल पर पाबंदी लगाने की मांग की है। साथी इस मामले में दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बुरहानपुर की शाह चमन वली वेलफेयर सोसाइटी बुरहानपुर के पदाधिकारी गण, असहाबे सुफ्फा शिक्षण समिति एवं ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पदाधिकारियों ने भी इस मामले में ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग की है। इस मामले में धार्मिक जागरूकता एवं बुद्धि रखने वाले होश मंद व्यक्तियों की खामोशी भी जनता में चर्चा का विषय रखती है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...