शुक्रवार, 5 जून 2020

नर्मदांचल हरित पर्यावरण सोशल ग्रुप की संयोजिका श्रीमती गीता पांडे ने आज पांच पौधे लगाकर पर्यावरण का दिया संदेश.


हरदा । कन्याओं के हाथ से पौधारोपण कर किया पर्यावरण का संदेश साथ ही कन्याओं को मास्क वितरण किया समाजसेविका गीता पाण्डेय ने इस मौके पर अपने संदेश मे कहा कि हाथ हर 20 मिनिट पर हाथ धोये डिस्टेंस बनाकर रखना चाहिए साथ ही पर्यावरण की हो सुरक्षा जिस से बढ़कर नहीं तपस्या वृक्ष धरा के भूषण दूर करें प्रदूषण पेड़ पौधे है मानव के लिए वरदान मत करो इन का अपमान पक्षी है धरती की शान पेड़ है पर्यावरण की जान शुद्ध पर्यावरण स्वस्थ जीवन पर्यावरण है हम सबकी जान इसलिए करो इसका सम्मान एक पेड़ 100 पुत्र सम्मान। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाएं पर्यावरण को स्वच्छ बनाएं पांडे ने कहा कि हम आज शपथ लेते हैं कि जो भी पेड़ हम लगाएंगे उसकी सुरक्षा रक्षा हम खुद करेंगे इस मौके पर ईशा मिश्रा आयुषी संध्या मिश्रा सहित समाजसेवी मौजूद रहे । हरदा से


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...