गुरुवार, 4 जून 2020

सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने अंतिम यात्रा में 20 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति देने की मांग की जिला प्रशासन से*


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) वैश्विक महामारी कोरोना के चलते समाज को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है, जिसमें मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए मात्र 5 व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही है, जिससे अंत्योष्टि में मृतक के परिवारजनो को भारी कठिनाई होती है। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने जिला प्रशासन से मांग की है, कि चूंकि जिला प्रशासन द्वारा अब धीरे धीरे सामाजिक गतिविधियों में आवश्यकतानुसार शने शने छूट देना प्रारम्भ किया गया है।अतः कोरोना पॉजिटिव के प्रकरण को छोड़कर अन्य मृतकों के अंतिम संस्कार में शामिल होने 20 व्यक्तियों को अनुमति दिए जाने की मांग संसद नंदकुमार सिंह चौहान ने जिला प्रशासन से की है। जिससे मृतक के परिवार को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उल्लेखनीय है किइस मामले को लेकर खंडवा के पूर्व सांसद स्वर्गीय परमानंद गोविंद जी वाला के सुपुत्र एवं वरिष्ठ अधिवक्ता हेमेंद्र गोविंद जी वाला ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से आवाज उठाई थी जिसको भारी जन समर्थन भी प्राप्त हुआ था। सांसद इस समस्या को और पहले उठाते और जिला प्रशासन से मांग करते तो ज्यादा न्यायोचित रहत


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...