रविवार, 7 जून 2020

स्कूलें प्रारंभ होने के महिने को लेकर बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों की बेचैनी हुई कम, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने यह कहा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट से जूझ रहा भारत अब लॉकडाउन से अनलॉक के फेज में आ गया है, देशबंदी के पांचवे चरण में केंद्र ने तीन फेज में छूट देने का ऐलान किया है। लेकिन अभी भी बच्चों और अभिभावकों के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि स्कूल और कॉलेज कब खुलेंगे? बता दें कि मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने रविवार को इस सवाल का जवाब देते हुए ऐलान किया है कि 15 अगस्त, 2020 के बाद से देशभर में सभी स्कूल और कॉलेजों को फिर से खोल दिया जाएगा। रमेश पोखरियाल निशंक ने की घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लंबे समय से चले आ रहे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच भ्रम पर विराम लगाते हुए ऐलान किया है कि स्कूलों और कॉलेजों को अगस्त 2020 के बाद फिर से खोला जाएगा। एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संभवत: सभी शैक्षणिक संस्थान 15 अगस्त 2020 के बाद से खोल दिए जाएंगे इसी समय अंतराल में सभी सभी परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित करने की कोशिश की जाएगी। स्कूल, कॉलेजों को फिर से खोलने की अनुमति गौरतलब है कि लॉकडाउन के पांचवें चरण को लेकर जारी किए गए केंद्र के गाइडलाइंस में स्कूल और कॉलेजों के खोलने की अनुमति नहीं थी, मालूम हो कि देशभर में 30 जून तक लॉकडाउन लागू है। कोरोना संकट के चलते छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ा है, कई परिक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। हालांकि अब लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि जल्द ही स्कूल, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को भी फिर से खोने की अनुमति दी जाएगी। साभार आज तक


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...