रविवार, 14 जून 2020

युवा फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन पर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान सहित नगर वासियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि देकर अपने विचार व्यक्त किए*।


बरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) फिल्म जगत के प्रतिष्ठित एवं युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत द्वारा मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में खुदकुशी कर लिए जाने से फिल्म जगत सहित सारा देश एक देशवासी स्तब्ध एवं हैरान हैं। उनके निधन के पश्चात उनकी अच्छाइयों, कला कौशल और गुणों को लेकर सोशल मीडिया पर अनेक प्रकार की चर्चा कि जाकर अपने विचार अभिव्यक्त कर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। बुरहानपुर में भी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान सहित उनके चाहने वाले फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि है। क्षेत्रीय सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन का समाचार सुनकर हैरान और दुखी हूं। वह एक युवा एवं प्रतिभाशाली अभिनेता थे। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने ईश्वर से प्रार्थना की कि ईश्वर उनके परिवार और उनके प्रशासन प्रशंसकों को यह दुख सहने की शक्ति दे। भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ उन्होंने अपना वक्तव्य समाप्त किया। फिल्म इंडस्ट्री में बुरहानपुर से लंबे समय से जुड़े शहजादा मोहम्मद आसिफ खान गौरी ने भी 35 वर्षीय युवा अभिनेता सुशांत सिंह राठौर के आकस्मिक निधन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि यह अपने वक्त का अच्छा फिल्म अभिनेता था और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के साथ ही शुरुआती दौर में इस को छोटे-छोटे रोल मिलते मिलते बड़े रोल मिलने लगे थे और बड़े फिल्म अभिनेताओं के साथ इस ने काम करना शुरू कर दिया था। कम समय में इस दिवंगत अभिनेता ने फिल्म इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया। फिल्म इंडस्ट्री में भी फ्रस्टेशन की पुरानी परंपरा है और ऊंचाई पर पहुंचने के बाद जब अभिनेता के पास काम कम होता है, तो स्वाभाविक रूप से ऐसी स्थितियां उत्पन्न होती हैं। और इस युवा अभिनेता के साथ भी यही घटना घटित हुई। बुरहानपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं शल्य विशेषज्ञ डॉक्टर प्रेम कुमार जयसवाल ने भी दुख भरे अंदाज में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सुसाइड या आत्महत्या करना एक मनोवैज्ञानिक बीमारी है। डाक्टर जयसवाल ने कहा कि दिवंगत राजपूत ने फिल्म और सीरियल में बहुत अच्छा अभिनय किया। कांग्रेस नेत्री एवं गुरु गोविंद सिंह डेंटल कॉलेज की संचालिका जसलीन गौर कीर ने भी इस घटना को दुखद बताएं। कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेता विनोद मोरे ने कहा कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या करने के समाचार से उनका मन दुखी है। उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। विचार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बीच बुरहानपुर के एक शायर एवं बैंक से रिटायरमेंट के बाद इंदौर में सेटल्ड बैंक कर्मी मिर्ज़ा मसूद बेग ने कहा कि फिल्म अभिनेता की खुदकुशी एक सबक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर की संस्कृति में बिना शादी के रिलेशनशिप में जीने के दुष्परिणामों का यह एक परिणाम है। नगर के युवा पत्रकार शेख रईस ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेलिब्रिटी की मौत पर सब स्तब्ध ? लेकिन किसानों मजदूरों की मौत पर मौन...क्यों? नेहरू मोंटेसरी स्कूल बुरहानपुर से जुड़े श्री गणेशगूले कर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आत्महत्या बताती हैं की जिंदगी में सब कुछ होते हुए भी सुकून ना हो तो सब बेकार है। दिवंगत अभिनेता की किस्मत में ईश्वर ने जितना जीवन लिखा था वह अपनी जिंदगी का हिस्सा पूरा करके ईश्वर के पास पहुंच चुके हैं। उनके गुणों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने का काम दुनिया में चलता रहेगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...