बुधवार, 1 जुलाई 2020

बुरहानपुर को पर्याप्त मात्रा में मिले खाद, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल से पूर्व मंत्री अर्चना दीदी ने की मांग


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) मध्यप्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मंत्री श्री कमल पटेल को पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने बुरहानपुर, खंडवा एवं खरगोन को समान अनुपात में खाद वितरित किए जाने एवं बुरहानपुर जिले का रासायनिक खाद बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन के रैक पॉईन्ट पर भेजने की मांग को लेकर पत्र प्रेषित कर समस्या के निराकरण की बात कही है। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि विगत अप्रैल-मई 2020 तक रासायनिक खाद मांग के अनुसार बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन जिलों को खंडवा रैक पॉईन्ट से वितरित किया जाता था किंतु यह व्यवस्था परिवर्तित कर खरगोन जिले को 60 प्रतिशत एवं बुरहानपुर, खंडवा दोनों जिलों को मात्र 40 प्रतिशत रासायनिक खाद ही दिया जा रहा है। इस कारण बुरहानपुर, खंडवा जिला क्षेत्र के किसानों को रासायनिक खाद विशेषकर यूरिया समुचित मात्रा में नहीं मिल पा रहा है। बुरहानपुर, जिला कृषि, उद्यानिकी फसले उत्पन्न करने वाला मध्यप्रदेश का प्रमुख जिला है। यहां पर केला, कपास, गन्ना, मक्का, ज्वार एवं खरीफ की फसलें प्रमुखता से उगाई जाती है, जिसमें रासायनिक खाद अधिक उपयोग में लाया जाता है। श्रीमती चिटनिस ने पूर्वी निमाड़ क्षेत्र के व्यापक कृषकहित में बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन तीनों जिलों को समान अनुपात में खंडवा रैक पॉईन्ट से रासायनिक खाद वितरित किए जाने हेतु कृषि मंत्री श्री पटेल से मांग की। इसी प्रकार पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर जिले का रासायनिक खाद बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन के रैक पॉईन्ट पर भेजने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि सेंट्रल रेल्वे ने बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन पर अनलोडिंग हेतु रैक पॉईन्ट बनाया है, किंतु पुरानी परंपरा के अनुसार बुरहानपुर जिले का अधिकांश रासायनिक खाद आज भी खंडवा रेल्वे स्टेशन के रैक पॉईन्ट पर आता है। फिर वहां से ट्रकों में लोडिंग होकर बुरहानपुर जिला क्षेत्र में पहुंचता है। खंडवा से बुरहानपुर की दूरी लगभग 70 किलोमीटर की है। इसी प्रकार बुरहानपुर जिला केंद्र से आंतरिक ग्रामों की अधिकतम दूरी 0 से लगभग 70 किलोमीटर है, इस कारण से रासायनिक खाद समय पर ग्रामों में नहीं पहुंच पाता है। खंडवा सें रेक पॉईन्ट सप्लाई होने के कारण समय और धन की बर्बादी भी होती है। बुरहानपुर रैक पॉईन्ट पर रासायनिक खाद के अनलोडि़ंग होने से यहां के स्थानीय मजदूर, ट्रान्सपोर्टर इत्यादि लोगों को भी रोजगार मिलेगा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि इस युक्तियुक्त कारण को दृष्टिगत रखते हुए बुरहानपुर जिले का रासायनिक खाद बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन के रैक पॉईन्ट पर अनलोडिंग करवाया जाए।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...