रविवार, 5 जुलाई 2020

इंदौर के प्रसिद्ध हज सेवक मो. दाऊद हनफ़ी को केंद्रीय हज कमेटी में सदस्य नामांकित करने की मांग की ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी ने


बुरहानपुर (मेहलक़ा अंसारी) ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मुकीत खान खंडवा ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को एक पत्र प्रेषित कर इंदौर के प्रसिद्ध हज सेवक मोहम्मद दाऊद हनफी को सोशल वर्कर कोटे से केंद्रीय हज कमेटी का सदस्य नामांकित करने की मांग की है। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मुकीत ख़ान खंडवा ने जानकारी देते हुए बताया कि, केंद्रीय हज कमेटी का कार्यकाल खत्म हो जाने के बाद अब जल्द ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाने वाला है।हज सेवा कार्यों से जुड़े मोहम्मद दाऊद हनफ़ी, निवासी 23/2 दौलतगंज छत्री के पीछे रानीपुरा, इंदौर (म.प्र.) ने अपनी ज़िंदगी का एक लंबा वक्त हाजियों की ख़िदमत में समर्पित कर दिया है। पहले उनके वालिद मरहूम मोहम्मद याकूब हनफ़ी हाजियों की बैलोस ख़िदमत अंजाम दिया करते थे। उनकी खिदमात को देख मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी ने उनको मुम्बई में दीगर स्टेट के अलावा मध्यप्रदेश के हाजियों की हर तरह की ख़िदमत के लिए हज वेलफेयर ऑफिसर भी नियुक्त किया था, उनके इंतकाल के बाद ख़िदमत के मिशन को उनके बेटे मोहम्मद दाऊद हनफ़ी ने आगे बढ़ाया, जो आज तक निरंतर जारी है, वे खुद भी मध्यप्रदेश हज कमेटी की ओर से हज वेलफेयर ऑफिसर रहे हैं । दाऊद हनफ़ी का उमर खेड़ी जेल रोड मुम्बई में हनफ़ी गेस्ट हाऊस है, जिसके लिये उनका अक्सर मुम्बई में रहना होता है, साथ ही केन्द्रिय हज कमेटी का ऑफिस भी मुम्बई में होने की वजह से वक्त-वक्त पर वे हज कमेटी पहुँच हाजियों के मुताल्लिक मालूमात हासिल करते रहते हैं । हज कमेटी के आला अफसरों के अलावा तकरीबन सभी मुलाजिमों से दाऊद हनफ़ी का रब्त-जब्त रहता है, हाजियों के हक़ में वे अपनी आवाज़ बुलंद करते रहते हैं साथ ही अपने मुफ़ीद मशवरों से भी आपको और केंद्रीय हज कमेटी को अवगत कराते रहतें हैं । मोहम्मद दाऊद हनफ़ी अपने वालिद मोहम्मद याकूब हनफ़ी की जानिब से 1960 में कायम की गई खिदमतगारों की सबसे पुरानी तंज़ीम हज पिलग्रिम्स सोश्यल वर्कर्स ग्रुप के ज़िम्मेदार ओहदे पर हैं और ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की महाराष्ट्र यूनिट के प्रभारी भी है । आपने केंद्रीय हज कमेटी की जानिब से मुनअक़िद तकरीबन सभी ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स में हिस्सा लिया है, बहुत सी मीटिंगों में भी शिरकत की है । आपका केंद्रीय हज कमेटी, स्टेट हज कमेटी मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र सूबे की बहुत सी तंजीमों ने बेहतर खिदमात के लिये एजाज़ व इकराम किया है । आप हज सफ़र की रवानगी के वक्त हज हाऊस और हर फ्लाइट की रवानगी के वक्त एयरपोर्ट के अंदर भी बेहतर खिदमात अंजाम देते हैं, हज सफर की वापसी के वक्त भी एयरपोर्ट के अंदर हाजियों की कागज़ी खाना पूर्ति के अलावा उनको बाहर तक लाकर उनके घर वालों के हवाले करते हैं । महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के अलावा बहुत से स्टेट के हाजी साहेबान दाऊद हनफ़ी की ख़िदमत की वजह से उनको जानते पहचानते है यही वजह है सभी जगह उनको अच्छी मकबूलियत हासिल है । दाऊद हनफ़ी साहब ने मध्यप्रदेश में सबसे पहले इंदौर को हज इम्बारकेशन पॉइंट की सौगात दिलाने में अपना अहम रोल अदा किया जिस वजह से सूबे के हाजियों को आसानियाँ महैय्या हुई, वे हर साल मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हाजियों के लिये बड़े पैमाने पर हज ओरिएंटेशन ट्रैनिंग प्रोग्राम का आयोजन करतें हैं, जिसमें इंदौर के अलावा बहुत से ज़िलों से हाजी साहेबान तशरीफ़ लाकर इसका फायदा उठाते हैं । ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री खान ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से गुज़ारिश है एक लंबे समय से हाजियों की ख़िदमत में मुंसलिक मोहम्मद दाऊद हनफ़ी को सोश्यल वर्कर कोटे से केंद्रीय हज कमेटी में सदस्य नामजद करने की मेहरबानी कर इस फील्ड में और भी ज़्यादा मज़बूती के साथ ख़िदमत अंजाम दिए जाने का मौका फ़राहम करेंगे । ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी आपको यकीन दिलाती है दाऊद हनफी के केंद्रीय हज कमेटी में सदस्य बन जाने के बाद उनकी ओर से बेहतर नतीजे दिए जायेंगे । हज की फील्ड में उनका तजुर्बा और सक्रियता केंद्रीय हज कमेटी के लिये मुफ़ीद साबित होगी इन्शा अल्लाह।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...