शनिवार, 11 जुलाई 2020

जीएनटी स्कूल मे फस्ट एवं सेकंड क्लास का रिजल्ट घोषित किया जिसमे भव्य जंगाले 98.3 अंक पाकर प्रथम वे स्थान पर रहे।


बुरहानपुर। सेवा सदन शिक्षा समिति अंतर्गत संचालित जीएनटी मोंटेसरी एंड प्राइमरी स्कूल में आज फस्ट एवं सेकंड क्लास के नन्हे विद्यार्थियों का वार्षिक रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें स्कूल स्टाफ ने कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए विशेष रूप से सभी ने मास्क एवं सैनिटाईजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विद्यार्थियों के परिजनों को सर्टिफिकेट दिए। पालक उमेश जंगाले ने बताया की यह स्कुल के स्टाफ द्वारा ध्यान पूर्वक और अच्छी पडाई करवाने का ही नतिजा है जो आज सभी बच्चे अच्छे अंको से पास हुए इसमे मेरा बेटा भव्य जंगाले भी फस्ट क्लास मे था जोकि वार्षिक परीक्षा मे 98.3 अंक पाकर (एग्रेट) मे प्रथम वे स्थान पर रहा। मैं स्कुल स्टाफ का आभार व्यक्त करता हूँ। इस अवसर पर सेवा सदन शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती तारिका वीरेंद्र सिंह ठाकुर, प्रिंसिपल श्रीमती ममता ठाकुर, टीचर श्रद्धा कपूर, हर्षा सहगल, अनिता खन्ना हर्षा ठाकुर एवं परिजनों में जसोदा बोयत, गंगा चावरे, सहदेव बोयत, शिवानी बोयत, उमेश जंगाले, रूपाली जंगाले, निशा जंगाले, रिना जंगाले, राज चावरे सहित अन्य लोगों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामन


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...