मंगलवार, 7 जुलाई 2020

लगातार दूसरे दिन भी कलेक्टर बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने शासकीय कार्यालयों का किया निरीक्षण, बेहतर व्यवस्था के लिए आयुष विभाग की प्रशंसा


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, बुरहानपुर श्री प्रवीण सिंह ने संयुक्त जिला कार्यालय के बाहर स्थित अन्य शासकीय कार्यालयों का आज निरीक्षण कर व्यवस्थाओं तथा कार्यप्रणाली का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री रोमानुस टोप्पो उपस्थित रहे। आज निरीक्षण की शुरूआत कलेक्टर ने जिला पंचायत से की। जिला पंचायत में उपस्थित अन्य कार्यालय जिसमें राष्ट्रीय डे-केयर ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, मध्यान्ह भोजन तथा जिला पंचायत के डाटा मेनेजर से रिपोर्ट के संबंध में सवाल-जवाब किये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री के.एल.मीणा भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला रोजगार कार्यालय, हाथकरघा, जिला आयुष विभाग, नापतौल विभाग, पंजीयन कार्यालय, खनिज, मत्स्य, लोक सेवा प्रबंधन, नगर निगम सहित तहसील कार्यालय का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री हरीश त्रिपाठी एवं प्रबंधक श्री रमाकांत पलोहिया द्वारा मास्क नहीं पहनने पर 100-100 रूपये का चालान बनाये। कार्यालय में साफ-सफाई और गोल घेरे बनाने के निर्देश दिये। श्री शरद शर्मा नापतौल निरीक्षक, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने पर, उनका एक दिवस का वेतन काटे जाने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिये। वहीं आयुष विभाग कार्यालय में बेहतर व्यवस्था के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। नगर निगम स्थित विभिन्न शाखाएं एवं कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर, डूडा सलीम खान, सहायक आयुक्त श्री पाटीदार उपस्थित रहे। तहसील कार्यालय में स्थित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं नायब तहसीलदार कोर्ट का निरीक्षण कर राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...