शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

ताप्ती मिल यूनियन के प्रतिनिधियों ने सांसद नंद कुमार सिंह चौहान से भेंट कर मिल को चलाने का किया अनुरोध


बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी)अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान खण्डवा संसदीय क्षेत्र के सांसद नंद कुमार सिंह चौहान द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों मे भाग लिया। इंदिरा नगर स्थित राजस्थानी भवन मे आयोजित देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के एक वर्ष पूर्ण एवं श्री शिवराज जी चौहान के मुख्यमंत्री के 100 दिन पूर्ण होने पर किये गए कार्यो की संगोष्ठी के कार्यक्रम के पश्चात बुरहानपुर ताप्ती मिल में कार्यरत यूनियन में से भारतीय मजदूर संघ, बुरहानपुर ताप्ती मिल मजदूर संघ एवं कर्मचारी टेक्सटाइल यूनियन ने नंद कुमार सिंह चौहान से भेंट क़र ताप्ती मिल को शुरू करने एवं बकाया वेतन ना मिलने बाबद चर्चा की। चर्चा के दौरान सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि,ताप्ती मिल को चलाने के लिए मैं पूरा पूरा प्रयास करूंगा। इस मिल को हम किसी भी हालत मे बंद नहीं होने देंगे।दिल्ली मे कपड़ा मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी से बात करेंगे। नई दिल्ली के सीएमडी के नंबर आदि जमा करने के निर्देश उन्होंने अपने निजी सहायक को दिए। ताप्ती मिल के प्रति आप श्रमिकों की जो भावना एवं मिल के प्रति जो लगाव है,उसी प्रकार मुझे भी ताप्ती मिल के प्रति लगाव होने के साथ मेरी भावना भी आपके समान है। ताप्ती मिल सदा पूर्ण क्षमता के साथ सुचारु रूप से चलती रहे, यह मेरी भावना पूर्व से थी, एवं भविष्य में यही भावना को लेकर मे काम करूंगा। आप श्रमिकों की मेहनत को खाली नहीं जाने देंगे । आप के प्रतिनिधि मंडल के साथ हम मिलकर दिल्ली में मिल से सम्बंधित अधिकारियो एवं मंत्रियों से भेंट करेंगे। इस मिल को हमें जिन्दा रखना है ! चर्चा मे सर्वश्री इंदलसिंह ठाकुर, विजय कार्ले, जोतिबा धडस, चंद्रकांत महाजन, राजेंद्र धडस, अमित पंसारी, प्रदीप बोरसे, शिवाजी नाले, दिलीप दिवेकर, अनिल भिसे, पंकज पवार, जुनागडे आदि के साथ सेकड़ो की संख्या मे मिल के मजदूर उपस्थित थे ! इस अवसर पर पूर्व महापौर अनिल भोसले, राजू जोशी,ज्ञानेश्वर पाटिल, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज लधवे,दिलीप श्रॉफ,अतुल पटेल आदि उपस्थित थे। [10/7, 10:48 PM] Ekbal Ansari: *आनलाईन ऑल इंडिया मुशायरा में बुरहानपुर के प्रसिद्ध शायर नईम राशिद आज 11 जुलाई 2020 को अपनी रचना का पाठ करेंगे* बुरहानपुर(मेहलक़ा अंसारी) हर्फ हर्फ आईना सोसाइटी बुरहानपुर के अध्यक्ष इकबाल अंसारी आईना एवं बुरहानपुर रत्न से सम्मानित शायर डाक्टर जलील बुरहानपुरी ने बताया कि अचीवर्स जंक्शन के तत्वधान में भारत के प्रसिद्ध शायर फारुक जायसी कानपुरी की अध्यक्षता में एवं दिल्ली की प्रख्यात साहित्यिक शख्सियत सैयद जियाउल हसन उर्फ भाई पारे के मुख्य अतिथि में 11 जुलाई 2020 शनिवार को शाम 5:00 बजे ऑनलाइन ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन किया गया है। इस मुशायरे में बुरहानपुर के प्रख्यात शायर नईम राशिद भी ऑनलाइन के माध्यम से अपनी रचना का पाठ करेंगे। ऑनलाइन मुशायरे में मोहतरमा अना देहलवी, सुनील कुमार सिंह सिवान, शफीक आबीदी बेंगलुरु, मनोज भावुक नई दिल्ली और अशफाक निजामी जलगांव महाराष्ट्र अपने कलाम से नवाजेंगे। मुशायरा का संचालन डॉक्टर साकेत रंजन प्रवीर करेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की संक्रमण के कारण लागू प्रतिबंधों के चलते अखिल भारतीय शायरों का सिलसिला विगत 4 माह से बंद होने के कारण ऑनलाइन मुशायरे के इस नवाचार के माध्यम से ऑनलाइन मुशायरा का आयोजन विभिन्न चैनलों और यूट्यूब के माध्यम से नए अंदाज में जारी है जिसके कारण साहित्य गतिविधियों का क्रम निरंतर जारी है और रसिक श्रोता गण भी इस नवाचार के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...