बुधवार, 19 अगस्त 2020

बुरहानपुर विधायक ने अपनी विधायक निधि से मोमिन जमातखाना में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 11 लाख रुपए की अनुशंसा की


बुरहानपुर (मेह लका अंसारी) मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने बताया कि बुरहानपुर के लोक प्रिय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने अपनी विधायक विकास निधि वर्ष 2020-2021 से मोमिन जमातखाना, अंसार नगर, बुरहानपुर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 11 लाख 786 रुपए की अनुशंसा करते हुए तदाशय का पत्र जिला योजना अधिकारी, बुरहानपुर को संबोधित करते हुए इसकी प्रतिलिपि कलेक्टर बुरहानपुर को पृष्ठांकित की है। इस अवसर पर मम्मी की जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ, संरक्षक हाजी आरिफ अंसारी अलीग, सचिव हाजी शाहिद मोहम्मद अंसारी एडवोकेट, विधिक सलाहकार एडवोकेट खलील अंसारी अशरफी, हाजी अल्ताफ जिया, मोहम्मद हारून सरपंच शहीद अन्य पदाधिकारी एवं सरदार उपस्थित थे। जमात खाने को 11 लाख 786 रुपए की अनुशंसा पर जमात के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत ने मोमिन जमात की ओर से विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया का आभार माना है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...