सोमवार, 31 अगस्त 2020

रोजगार सहायक के साथ मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले चार अभियुक्तों को न्यायालय ने भेजा जेल


मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन के अनुसार दिनांक 26/08/20 समय सुबह 10:30 बजे ग्राम पंचायत भवन के अंदर ग्राम तलाबड़ा में भीम सिंह पिता जोगणिया ,राजू पिता हुरतान, कांतु पिता जोगणिया ,शांतु पिता जोगणिया गहलोत निवासीगण ग्राम तलाबड़ा ने फरियादी नाथू सिंह पिता गौतमा कटारा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम तलाबड़ा के साथ गाली गलौज कर उसका गला दबाकर मार पीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई थी।फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थांदला की पुलिस के द्वारा उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 351/20 धारा 353 ,332 ,34 ,504 भादवी के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।पुलिस द्वारा आज चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक निरोध में न्यायालय में पेश किया गया।न्यायालय द्वारा न्यायिक निरोध स्वीकार कर चारों आरोपियों को जिला जेल झाबुआ भेजा गया। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया। वर्षा जैन मीडिया सेल प्रभारी थांदला


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...