रविवार, 16 अगस्त 2020

सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के प्रयासों से शाही किले की सेवा से निकाले गए 9 श्रमिकों को फिर से कार्य पर लिया गया*


बुरहानपुर(मेह लका अंसारी) विगत कई वर्षो से अपनी रोजी रोटी के लिए दर दर भटकने वाले बुरहानपुर शाही किले में सेवा में नियोजित 09 श्रमिको को आखिर कार खंडवा संसदीय क्षेत्र के सांसद नंद कुमार सिंह चौहान के प्रयासों से एवं केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री प्रहलाद पटेल की अनुशंसा पर कार्य पर रखने की सफलता मिली है। कल बुरहानपुर शाही किले पर किले के प्रभारी श्री.वेश्राम ने श्रमिक सर्वश्री वसंता बोड़ादे, वाहिद कुरैशी, जफर शेख, मनोहर सम्पत, मुकेश वसंता, मोहन कालू, मकसूद हमीद एवं गणेश गुरूजी को कार्य पर आने को कहा है। उल्लेखनीय है कि किले पर कार्यरत श्रमिकों को न्यायालय के आदेश के पश्चात भी कार्य पर नहीं रखा जा रहा था, सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने इस सम्बन्ध में हस्तक्षेप एवं मंत्री स्तर पर पत्राचार, एवं दिल्ली प्रवास पर रहते हुए केन्द्रिय मंत्री श्री प्रल्हाद पटेल से भेंट के फलस्वरूप ही इनको कार्य के लिए बुलाया गया है। इस प्रकार सांसद श्री. नंदू भैया के प्रयासों से 09 परिवारों को जीने का सहारा मिला है, जो आज के समय में सबसे बड़ा पुण्याई काम है।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...