बुधवार, 26 अगस्त 2020

शराब के अवैध परिवहन में लिप्तस वाहनों एवं शराब को किया राजसात

सहा. जिला मीडिया प्रभारी आगर मालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर आगर मालवा ने शराब के अवैध परिवहन के दो मामलों में जप्त वाहन और शराब को राजसात करने के आदेश जारी किए। केस १. दिनांक ०१-०१-१९ को थाना बड़ौद के सहा.उप.निरी. डीएस भदौरिया को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्तप हुई, जिस पर पुलिस बल सहित पंच साक्षियों को साथ लेकर बड़ौद थाने के सामने डग रोड़ पर पहुचे, कुछ समय बाद आगर तरफ से एक कंटेनर क्रं. आरजे १४ जीएच ३०४३ आया जिसे फोर्स की मदद से रोका, चालक का नाम पुछने पर उसने अपना नाम जितेन्द्र पिता दुलीचंद मालवीय उम्र २५ साल नि. चिन्तामन जवासिया उज्जैन का होना बताया, कंटेनर को खुलवा कर चेक किया तो उसमें सफेद रंग की कुल ५०० पेटियां भरी हुई पाई गई जिन पर गोवा विस्की लिखा हुआ था और प्रत्येक पेटी में ५०-५० क्वांटर १८० एमएल के भरे हुए थे, कुल २५००० क्वा‍टर जिनमें ४५०० बल्क‍ लीटर शराब थी, शराब के लाने लेजाने के परमीट के बारे में पुछ ताछ करने पर कोई परमीट आदि नहीं होना पाया, पुलिस ने मौके पर ही शराब मय कंटेनर जप्त् किया व आरोपी को गिरफ्तार कर वापसी पर प्रकरण पंजीबद्ध किया व प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की । जप्त शुदा वाहन के बारे मे जानकारी लेने पर वाहन अरूणसिंह गौतम पिता तेजबहादुर नि. म.नं. ए/१६ पंडीत दीनदयाल नगर इंदौर सीजीओ कामप्लेेस एस ओ इंदौर म.प्र. का होना पाया । केस २. दिनांक ०५-१०-१८ को नलखेड़ा पुलिस ने मुखबीर सूचना पर लखुंदर नदी के पास वाहन क्रं. एम पी ०८ जीए १४२७ टाटा ४०७ को चेक किया तो वाहन का ड्राईवर लियाकत पिता सलीम खां जाति मंसुरी तथा उसके साथ बैठा क्लीनर सलीम पिता अब्दुल खान मंसुरी दोनों निवासी गण भैसोदा रोड़ नलखेड़ा वाहन को अंधेरे में छोड़ पर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए, पुलिस ने वाहन को चेक किया तो उसमें कुल २३ पेटी शराब जिसमें २०७ बल्‍क लीटर शराब भरी हुई थी को जप्त कर वापस थाने पर आ कर प्ररकण पंजीबद्ध किया । दोनों ही मामलों में पुलिस अधीक्षक आगर द्वारा वाहनों व शराब को राजसात किये जाने हेतु प्रतिवेदन जिला कलेक्‍टर आगर की ओर प्रेषित किया गया । अनूप कुमार गुप्ता एडीपीओ आगर के तर्को से सहमत हो कर जिला कलेक्टर श्री अवधेश शर्मा द्वारा कंटेनर क्रं. आरजे १४ जीएच ३०४३ तथा उससे जप्त शराब व जप्त वाहन क्रं. एम पी ०८ जीए १४२७ टाटा ४०७ को राजसात कर निलाम किया जाने तथा प्राप्त राशि शासकीय राज्य कोष में जमा किये जाने संबंधी आदेश पारित किये । सहा. जिला मीडिया प्रभारी आगर मालवा


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...