गुरुवार, 3 सितंबर 2020

आरोपी को जेल भेजा

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर द्वारा आरोपी जितेन्‍द्र पिता महेश बंजारा उम्र 20 वर्ष निवासी अयोध्‍या बस्‍ती, शुजालपुर मण्‍डी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 28/07/2020 को करीब 1 बजे दिन में पीडिता का पीछा करता हुआ आरोपी जितेन्‍द्र गल्‍ला मंडी शुजालपुर पहुंचा था। फिर दुसरे दिन सुबह 09 बजे आरोपी पीडिता के घर आया और आवाज लगाकर पीडिता को बाहर बुलाया। पीडिता घर के बाहर आई तो आरोपी ने उसे अश्‍लील शब्‍द बोले तो पीडिता ने कहा की में तेरी रिपोर्ट कर दुंगी इस पर आरोपी ने उसे जान से खत्‍म करने की धमकी दी। पीडिता ने अपने पति को फोन लगाकर बुलाया और घटना बताई, उसके बाद थाना शुजालपुर मंडी पर रिपोर्ट लिखवाई । दिनांक 02/09/2020 को आरोपी को न्‍यायालय में पेश किया गया । जहां से आरोपी का जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...