बुधवार, 9 सितंबर 2020

अभियोजन से सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय ने आरोपी को भेजा पुलिस रिमांड पर

* निवाड़ी/टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि फरियादी बलवान बुनकर पिता खरू बुनकर निवासी बारहबुजुर्ग ने थाना पृथ्‍वीपुर उपस्थित होकर बताया था कि उसकी भैंस को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था। जिसको ढूढने पर भैंस अस्‍सू आदिवासी ग्राम हतेरी के बेढा में बंधी हुई थी। अस्‍सु आदिवासी से पूछने पर उसने बताया कि उसने वह भैंस हरदयाल यादव व रामस्‍वरूप पाल से खरीदी है। जिससे आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा 379 ताहि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी रामस्‍वरूप पाल को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया था। जिस पर माननीय न्‍यायालय निवाड़ी ने शासन की ओर से पैरवी कर रहे श्री पंकज द्विवेदी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के तर्कों से सहमत होते हुए आरोपी को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...