शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

लोहे का धारदार छुरा घुमाने वाले को भेजा जेल


शाजापुर। न्यायालय जेएमएफसी शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी दिनेश पिता सुरेश बिलवान उम्र 35 वर्ष निवासी बकरी बाजार शुजालपुर सिटी को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा । सहा. जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर ने बताया कि, दिनांक 11/09/2020 को थाना शुजालपुर सिटी पर पदस्‍थ एएसआई रामचंद्र धनगर मुखबिर की सुचना पर बकरी बाजार शुजालपुर सिटी पहुंचे। वहां पर एक लडका लोहे का धारदार छुरा घुमाते हुए दिखा। जिसको हमराह आरक्षक तथा राहगीर पंचानो के समक्ष पकडा तो उसने अपना नाम दिनेश होना बताया। मौके पर साक्षीगण के समक्ष आरोपी से छुरा जप्‍त किया और उसे गिरफतार कर थाने लाये । थाने पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्‍यायालय मे प्रस्‍तुत किया। न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर उसे उप जेल शुजालपुर भेजा गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...