मंगलवार, 15 सितंबर 2020

नाबालिग को भगाकर ले जाने एवं दूष्‍कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त


शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्‍यायाधीश शुजालपुर श्री अमित रंजन समाधिया द्वारा आरोपी राजा उर्फ राजकुमार पिता देवकरण मालवीय निवासी ग्राम उगली शुजालपुर सिटी का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए सोमवार को निरस्त किया गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 20/08/2020 को फरियादी अपने नाबालिग बच्‍चो को घर छोडकर अस्‍पताल मंडी चला गया था। शाम 6 बजे वापस घर आया तो बडी नाबालिग लडकी नही दिखी । छोटी नाबालिग लडकी ने बताया की बडी बहन 2 बजे दिन मे बिना बताये कही चली गई। जिसकी तलाश मोहल्‍ले एवं आस पडोस मे की, उसका कोई पता नही चला। छोटी लडकी ने बताया की बडी बहन को राजकुमार से कई बार बाते करते देखा था। फरियादी ने शंका के आधार पर आरोपी राजकुमार के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाई। अनुसंधान के दौरान पीडिता को दस्‍तयाब किया तो उसने बताया कि, आरोपी ने उसके साथ गलत काम भी किया। अनुसंधान के दौरान आरोपी को गिरफतार कर न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया। तब से आरोपी जेल में है। सोमवार को आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...