मंगलवार, 8 सितंबर 2020

रास्ते में छेडछाड करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया कि घटना दिनांक 03.09.2020 को 19 वर्षीय पीडि़ता शाम 5:00 बजे अपने खेत की ओर जा रही थी तभी रास्‍ते में आरोपी पीछे से आया और बुरी नियत से पीडि़ता का हाथ पकड़कर उससे छेड़छाड़ करने लगा, पीडि़ता के चिल्‍लाने पर गांव के अन्‍य लोग आ गए थे। तब आरोपी पीडि़ता को जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से भाग गया। उक्‍त घटना की रिपोर्ट पीडि़ता द्वारा थाना बल्‍देवगढ़ में करने पर आरोपी कटऊ अहिरवार के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया तत्‍पश्‍चात् उसे न्‍यायालय में पेश किया गया। आरोपी की ओर से उसके अधिवक्‍ता द्वारा जमानत का आवेदन प्रस्‍तुत किया गया। अभियोजन की ओर से श्रीमती अंजली अग्रवाल सहायक जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा इस जमानत का विरोध किया गया एवं व्‍य‍क्‍त किया कि आरोपी को अगर जमानत दी गई तो साक्ष्‍य को प्रभावित कर सकता है एवं पीडि़ता पर दवाब भी बना सकता है। उक्‍त तथ्‍यों को दृष्टिगत रखते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपी की जमानत खारिज की गई।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...