शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

रतलाम के सैय्यद ताहिर अली को प्रदान किया गया मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी में प्रदेश सचिव का दायित्व


बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) मध्यप्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष मुकीत ख़ान (खंडवा) ने बताया कि मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी में सक्रिय हज सेवकों को जोड़ते हुए पुनर्गठन किया गया है और जिला इकाई रतलाम के अध्यक्ष एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से हाजियों को हज ट्रेनिंग में महारत रखने वाले सैय्यद ताहिर अली को प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। उन के रिक्त स्थान पर जल्द ही नए ज़िला अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। अपने इस गुण के कारण केंद्रीय हज कमेटी मुंबई जहां होने हज ट्रेनर नियुक्त करती है, वही अन्य ज़िलों जाकर हाजियों को प्रशिक्षण देने की कला के कारण नीमच,धार इकाइयों की ओर से आयोजित प्रशिक्षण की सर्वत्र प्रशंसा की गई है। उल्लेखनीय है कि इन्हीं गुणों के कारण उनका चयन "खादिम उल हुज्जाज " के यह भी हुआ था, जहां उनकी उल्लेखनीय सेवाओं से प्रभावित होकर उन की बेहतर ख़िदमत के लिये ज़िम्मेदारों की और से सनद देकर नवाजा गया था, जिसे आपने अपनी मालदे मोहतरमा के शुभ हाथों से इसे स्वीकार किया था। आपकी मध्यप्रदेश हज सोसायटी ने नीमच प्रोग्राम में स्पेशल अवार्ड से भी नवाज़ा था, जिसे आपने स्टेज पर अपनी वालिदा मोहतरमा के हाथों कुबूल किया । उनकी इस नियुक्ति पर मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों और सेवा से जुड़े सभी इष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की के उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश हज वेलफेयर सोसाइटी को नए आयाम प्राप्त होंगे। और प्रदेश के हाजियों की बेहतर तरीके से सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...