मंगलवार, 8 सितंबर 2020

थाना क्षेत्र ओरछा रोड में अवैध कट्टा और कारतूस लेकर घूमने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल--

-- अवैध कट्टा और कारतूस लेकर घूमने वाले आरोपी बड़े राजा उर्फ कृष्णप्रताप सिंह परमार का जमानत आवेदन न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री चैतन्य अनुभव चौबे ने निरस्त कर दिया है। एडीपीओ/ जिला अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी ने बताया कि दिनांक 08.08.2020 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना ओरछा रोड पुलिस देवपुर पहुँची तो इमली के पेड़ के पास से पुलिस को देखते ही एक व्यक्ति नेभागने का प्रयास किया।पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके आरोपी को पकड़ने पर उससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बड़े राजा उर्फ कृष्णप्रताप सिंह परमार उम्र 31 वर्ष निवासी देवपुर बताया,आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से कमर में बाये तरफ एक 315 बोर का कट्टा एवं कट्टे के चेम्बर में 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ । लाइसेंस के पूछने पर नही होना बताया। आरोपी के विरुद्ध थाना ओरछा रोड में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी ने न्यायालय में जमानत आवेदन दिया। सुनवाई के दौरान अभियोजन की ओर से आशीष रावत, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने जमानत आवेदन का विरोध करते हुये तर्क प्रस्तुत किये तथा न्यायिक मजिस्ट्रेट चैतन्‍य अनुभव चौबे ने तर्क से सहमत होते हुए आरोपी का जमानत आवेदन को निरस्त कर दिया।


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...