गुरुवार, 3 सितंबर 2020

वन विभाग के प्रकरणों की पैरवी करने हेतु अलग से अभियोजन अधिकारी हुए नियुक्त* *संगीता सिंह परिहार बनी वन विभाग के प्रकरणों की जिला समन्वयक


संचालक लोक अभियोजन भोपाल के आदेश से वन विभाग व वन्य प्राणी के प्रकरणों में जिला जबलपुर में श्रीमती संगीता सिंह परिहार सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी को न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी करने हेतु अधिकृत किया गया हैं। मीडिया सेल प्रभारी श्री भगवत उईके ने बताया कि वन विभाग व वन्य प्राणी के प्रकरण अत्यंत संवेदनशील प्रकृति के होते हैं एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) मध्यप्रदेश द्वारा संचालक लोक अभियोजन से यह अपेक्षा की गई थी कि राज्य स्तर पर व प्रत्येक जिले में वन विभाग के प्रकरणों में सजायावी प्रतिशत को बढ़ाने के लिए सतत् समीक्षा व योग्य अभियोजन अधिकारियों को वन विभाग से संबंधित मामलों में पैरवी हेतु संलग्न किये जाने की आवश्यकता हैं इसी तारतम्य में संचालक/महानिर्देशक अभियोजन श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा द्वारा निर्देश जारी किए गए थे भविष्य में इसके सकारात्मक परिणाम मिलेंगे एवं वन्य प्राणी से संबंधित अपराध करने वालों को कठोर दंड से दंडित करवाया जावेगा। भगवत उईके मीडिया सेल प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला जबलपुर (म.प्र.)


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...