शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी नियुक्त......अब गवाहों को नहीं पड़ेगा भटकना


अपराधियों को सजा दिलाने के उद्देश्य से शासन की ओर से न्यायालय में गवाही देने वाले साक्षियों की सुरक्षा एवं सहायतार्थ माननीय श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक /संचालक लोक अभियोजन भोपाल द्वारा प्रदेश के सभी जिलोें के अभियोजन कार्यालयों में विटनेस हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। जिसमें जिले के दूरदराज पिछड़े हुये अंचलों से आने वाले निर्धन, अशिक्षित, असहाय, साक्षी एवं पक्षकारगणों को न्यायालयीन प्रक्रिया तथा विधिक मार्गदर्शन प्रदान कर बेवजह लुटने और भटकने से बचाने के मध्यप्रदेश शासन के उद्देश्य को पूरा करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर लोक अभियोजन संचालनालय के मार्गदर्शन में हर कमजोर एवं जरूरतमंद व्यक्ति को निःशुल्क सहायता संपूर्ण म0प्र0 में जिला अभियोजन कार्यालयों के द्वारा सतत उपलब्ध करवायी जा रही है। म0प्र0 शासन एवं माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के पालन में श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा महानिदेशक /संचालक, लोक अभियोजन म0प्र0 भोपाल ने जिला अभियोजन कार्यालय जबलपुर में विटनेस हेल्प डेस्क का उद्घाटन दिसंबर 2019 को किया और तब से आज दिनांक तक विटनेस हेल्प डेस्क जबलपुर सतत सफलता पूर्वक संचालित है। श्री शेख वसीम जिला लोक अभियोजन अधिकारी के द्वारा विटनेस हेल्प डेस्क के संचालन हेतु श्री हेमंत अहिरवार सी.आर.पी.सी. लिपिक को नियुक्त किया गया है तथा हेल्प डेस्क के सुचारू एवं निर्बाध संचालन हेतु शासन से प्राप्त टेबलेट, सीयूजी सिम तथा कार्यालय में ही एक अलग प्रशासकीय शाखा एवं अन्य सुविधाये प्रदान की गई है। पीड़ित पक्ष द्वारा एवं साक्षियों द्वारा न्यायालयों में लंबित अपने द्वारा दर्ज कराये गये आपराधिक मामले में जानकारी प्राप्त करने हेतु विटनेस हेल्प डेस्क प्रभारी श्री हेमंत अहिरवार से नवीन जिला एवं सत्र न्यायालय भवन अधिवक्ता बिल्डिंग तृतीय तल जिला अभियोजन कार्यालय जबलपुर में समय प्रातः 10ः30 बजे से सांय 05ः30 बजे तक अथवा मोबाइल नंबर 7587610679 पर संपर्क किया जा सकता है। भगवत उइके मीडिया सेल प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला जबलपुर (म.प्र.)


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...