शनिवार, 3 अक्तूबर 2020

भैस चोरी करने वाले आरोपीगण की जमानत निरस्त

थाना जवां का अप0क्र0 274/20, भादवि0 की धारा 379 के अंतर्गत गोंडा से भैस चोरी करने वाले आरोपीगण 1. मो0 अली उर्फ कल्लू पिता निमाज अली, उम्र 45 वर्ष, निवासी अम्दरा, थाना पनवार, 2. आमीर मो0 उर्फ हीरो पिता मो0 अली, उम्र 18 वर्ष, निवासी अम्दरा, थाना पनवार, 3. मंसूर अली उर्फ मंगू पिता नांछ अली, उम्र 38 वर्ष, निवासी नारीबारी, थाना शंकर गढ़, जिला रीवा को माननीय न्यायालय- जेएमएफसी त्यौंथर, जिला रीवा द्वारा जमानत आवेदन निरस्त कर जेल भेजा गया। मीडिया प्रभारी मो0 अफजल खान, एडीपीओ रीवा द्वारा बताया गया कि फरियादी राजेश मिश्रा का गोंडा रोड किनारे है, जिसमें फरियादी की 01 नग भैस वासर 06 दांत की बधी थी और फरियादी के गोंडा में ही सुखीनन्द केवट एवं अमरजीत केवट की भी 1-1 नग भैस बधी थी। दिनांक 25.09.2020 को फरियादी स्व0 अमृतलाल मिश्रा के घर वर्षीय खाने गया था उस वक्त गोंडा में कोई नहीं था। गोंडा के पास रतन चन्द्र मिश्रा का खेत व घर है। करीबन 01 बजे रतन चन्द्र मिश्रा ने फरियादी को सूचना दी कि करीबन 12ः30 बजे 03 अज्ञात व्यक्ति जो आपस में कल्लू, हीरो एवं मंगू कहकर आपस में बात कर रहे थे, फरियादी के गोंडा से 03 नग भैसों को चुरा ले गये है। फरियादी एवं उसके साथियो ने आसपास भैसों की तलाश की, लेकिन भैसे कही नहीं मिली। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना जवां में लेख कराई। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपीगण के अधिवक्ता ने न्यायालय में जमानत का आवेदन प्रस्तुत कर यह तर्क दिया कि आरोपीगण निर्दोष है, उसे झूठा फसाया गया है। अतः उसे जमानत का लाभ दिया जाए। शासन की ओर से सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री लोकेश मिश्रा, त्यौंथर द्वारा यह तर्क प्रस्तुत किया गया कि आरोपीगण का अपराध गंभीर प्रकृति का है। वर्तमान में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, यदि आरोपीगण को जमानत का लाभ दिया गया तो आरोपीगण ऐसे कृत्य बार-बार करता रहेगा। अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए माननीय न्यायालय ने जमानत आवेदन निरस्त करते हुए आरोपीगण को जेल भेजने का आदेश दिया। दिनांक- 03.10.2020 मो0 अफजल खान मीडिया प्रभारी जिला रीवा (म0प्र0) मो.नं.-7587603658


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...