गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

किसान जागरुकता के लिए शुरू हुए कृषि रथ..... कृषि मंत्री पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया....

हरदा/ । हरदा जिले में किसान जागरुकता के लिए जनसहयोग से तीन कृषि रथ आरंभ किए गए हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने इन रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कमल पटेल ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसानों के लिए यह रथ उपयोगी साबित होंगे।



हरदा के कलेक्टर कार्यालय से कृषि मंत्री कमल पटेल ने कृषि रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ प्रत्येक ब्लॉक के गांव - गांव जाकर किसान पंचायत करेंगे और किसानों को फसल चक्र और खाद. बीज और मिट्टी की जानकारी देंगे। कमल पटेल ने कहा कि इन रथों के माध्यम से किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जाएगा। कमल पटेल ने कहा कि खेती में रासायनिक खाद के प्रयोग से वातावरण जहरीला हो रहा है, भावी पीढ़ी को इस खतरे से बचाने के लिए जैविक खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने कहा कि इन रथों को कृषि विभाग ने पूर्णतः जनसहयोग से आरंभ किया है, इसमें शासन का एक रुपये भी खर्च नहीं हुआ है। किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह अनूठा प्रयास है।..मुईन अख्तर खान

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...