बुधवार, 14 अक्तूबर 2020

सोने की नकली ईंट बेचने वालों को जेल


ओरछा/टीकमगढ़। मीडिया सेल प्रभारी एन.पी. पटेल ने बताया 09 अक्‍टूबर 2020 को आरोपीगणों किशोरी कुशवाह एवं नीरज कुशवाह निवासी बावई द्वारा फरियादी को सोने की नकली ईंट दिखाकर फरियादी से तीन लाख रूपये में सोदा करके फरियादी के साथ छल कारित किया गया। फरियादी की रिपोर्ट पर  पुलिस थाना ओरछा में अपराध क्रमांक 301/2020 अंतर्गत धारा 420 भा.दं.वि. का मामला पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी, ओरछा के समक्ष पेश किया गया। 


न्‍यायालय में आरोपीगण की ओर से उनके अधिवक्‍ता के द्वारा जमानत आवेदन प्रस्‍तुत किया गया, उक्‍त जमानत आवेदन का विरोध करते हुए सहायक जिला अभियोजन अधिकारी, श्री देवेन्‍द्र कुमार शर्मा ने अपने विधिसम्‍मत तर्क रखे। उक्‍त तर्कों से सहमत होते हुए माननीय न्‍यायालय द्वारा आरोपीगण की जमानत निरस्‍त कर उन्‍हें जेल भेजे जाने का आदेश प्रदान किया।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...