मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

नागवंशी द्वारा क्षय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना .....


हरदा । टी.बी. मुक्ति हेतु जन जाग्रति टी.बी. रथ को आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. किशोर कुमार नागवंशी द्वारा क्षय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।उस दौरान डाॅ. गोपाल कष्यप जिला क्षय अधिकारी, श्री आई.तिग्गा जिला मीडिया अधिकारी, भुजराम जिनोदिया, अजीत पाल, बलराम विष्वकर्मा एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। रथ जिले के तीनो विकासख्ंाडों में जाकर क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का सघन प्रचार-प्रसार करेगा। टी.बी. के प्रमुख लक्षण जैसेः- दो सप्ताह से अधिक की खांसी, शाम को हल्का बुखार, भूख की कमी, वजन में कमी, रात्रि में पसीना आना, छाती में दर्द रहना, खांसते समय खखार के साथ खून आना आदि हो सकते है।


 ऐसे लक्षण दिखने पर मरीज तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मे जाकर निःषुल्क अपनी जांच कराये। जिले से टी.बी. मुक्त करने के अभियान के अंतर्गत टी.बी. माह का आयोजन किया जा रहा है जो कि दिनांक 20.09.20 से 20.10.2020 तक किया जावेगा जिसके अंतर्गत चैपाल पर चर्चा, स्कूल हैल्थ कार्यक्रम, पेसेंट होम विजिट, की जा रही है। लोगो को जागरूक करने हेतु आम सभाए का भी आयोजन किया जा रहा है। इसी दौरान आउटरीच कैंपो का भी  आयोजन किया जा रहा है। टी.बी. से मुक्त हुये मरीजों को रोल माॅडल बनाकर जन जाग्रती फैलाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।  मरीज के संपूर्ण इलाज के दौरान 500 रू प्रतिमाह निक्षय पोषण आहार योजना के अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है।   

हरदा जिले से मुईन अख्तर खान

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...