शाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश शाजापुर द्वारा हनी ट्रेप की आरोपिया टीना मंडलोई पिता नंदकिशोर निवासी शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया। आरोपिया द्वारा अन्य आरोपीगण के साथ मिलकर फरियादी संजय के साथ घटना की गई। फरियादी ने घटना की रिपोर्ट थाना लालघाटी शाजापुर पर दर्ज करायी। विवेचना के दौरान आरोपी टीना मंडलोई को गिरफ्तार किया गया। विशेष न्यायालय शाजापुर द्वारा आरोपिया का जमानत आवेदन सोमवार को निरस्त किया गया। राज्य की ओर से निर्मल सिंह गुर्जर अति. लोक अभियोजक शाजापुर ने जमानत आवेदन पर आपत्ति की।
मुआवजा राशि रूकने से शहर का विकास हुआ अवरूद्ध - दोगने
हरदा:- नेशनल हाईवे 47 फोरलेन जो कि इंदौर से बैतुल बनने जा रहा है। जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, परन्तु भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग ...

