सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

भोपाल एवं आसपास के हज यात्रियों के आयकर रिटर्न भरने की निशुल्क सेवा उपलब्ध*

 बुरहानपुर (मेहलका अंसारी) कोआर्डिनेशन कमेटी फॉर इंडियन मुस्लिम्स, की मध्य प्रदेश यूनिट के सचिव मसूद अहमद खान ने बताया कि 2021 में पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए केंद्र सरकार ने आयकर रिटर्न प्रस्तुत करना अनिवार्य किया है। इसके बिना हज यात्री का फार्म अपूर्ण रहेगा। पवित्र हज यात्रा पर जाने के इच्छुक  यात्रियों की व्यवहारिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए भोपाल के टैक्स एडवोकेट फिरोज खान ने पवित्र हज यात्रियों के लिए उनकी आयकर रिटर्न प्रस्तुत करने के लिए अपनी निशुल्क सेवाएं देने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने भोपाल और आसपास के क्षेत्र के हज पर जाने के इच्छुक यात्रियों से आग्रह किया है कि आयकर रिटर्न प्रस्तुत करने के लिए उनके मोबाइल नंबर 7869771315,,9826247171 पर काल कर के इस संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया जा सकता है। कोऑर्डिनेशन कमेटी फार इंडियन मुस्लिम्स कि मध्य प्रदेश यूनिट के सचिव मसूद अहमद खान ने जनहित में इस संदेश को अन्य ग्रुपों में फॉरवर्ड करने की अपील की है।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...