शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

पूर्व विधायक अग्रवाल गुरुजी का निधन*


खिरकिया।वरिष्ठ भाजपा नेता,हरदा-खिरकिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व भाजपा के हरदा जिले के प्रथम अध्यक्ष बद्रीनारायण अग्रवाल गुरुजी का शनिवार सुबह निधन हो गया।वे 84 वर्ष के थे।अग्रवाल गुरुजी के नाम से लोकप्रिय श्री बद्रीनारायणजी अग्रवाल 1990 में विधायक चुने गए थे।वे हरदा विधानसभा क्षेत्र के पहले भाजपा विधायक थे।1998 में जिला बनने के बाद वे भाजपा के पहले जिलाध्यक्ष भी बने थे।वे खिरकिया में सरस्वती शिशु मंदिर के संस्थापक भी थे।


इसके अलावा उन्होंने ही खिरकिया में 60 साल पहले नवदुर्गा महोत्सव मनाने की शुरुआत की थी।अग्रवाल गुरुजी राजनीति में सुचिता के पर्यायीे रहे।यही वजह है कि केवल भाजपा के ही नहीं बल्कि कांग्रेस के लोग भी उनका सम्मान करते थे।अग्रवाल गुरुजी ने 1962 में शिक्षकीय सेवा से इस्तीफा देकर मेडिकल व्यवसाय के क्षेत्र में कदम रखा था।उसी साल उन्होंने खिरकिया में नवदुर्गा महोत्सव सार्वजनिक रूप से मनाना शुरू किया।1962 से ही वे जनसंघ के बैनर तले राजनीति में सक्रिय हुए थे।उनका अंतिम संस्कार शनिवार की शाम को स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया, जहां प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, पूर्व विधायक डॉ आरके दोगने, भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...