सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

कोहिनूर कॉलोनी इंदौर से किया गिरफ्तार..... हरदा जिले की पुलिस को तलाश थी....



हरदा । हरदा जिले में पिछले छ बर्षों से फरार अपराधी को हण्डिया पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक  मनीष कुमार अग्रवाल ,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिह वर्धमान , एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) श्रीमति हिमानी मिश्रा जिला हरदा के मार्गनिर्देशन मे स्थायी वारंटी तामिल हेतु थाना प्रभारी हंडिया व्दारा टीम गठित कर थाना हंडिया के अपराध क्रमांक 81/20  प्रकरण क्रमांक 227/2014 धारा 279,337,338 भादवि मे माननीय अतरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी  ( श्री डी एल सोनिया  ) न्यायालय जिला हरदा व्दारा जारी स्थायी गिरफ्तारी वारंट  सलमान पिता  छितु पठान  निवासी 11 कोहिनूर कॉलोनी  थाना आजाद नगर जिला इंदौर का जो विगत 06 वर्षो से फरार चल रहा था जिसे दिनाँक   12 अक्टूबर को कोहिनूर कॉलोनी इंदौर से गिरफ्तार किया । स्याथी वारंटी कि गिरफ्तार करने मे  निरीक्षक सीएस सरियाम थाना प्रभारी , सउनि सुनिल गौर , प्रआर 72 सुरेन्द्र श्रीवास्तव , प्रआर 99 संदीप कुशवाह , , आर 358 संतोष रावत  , आर 238 दीपक बरकडे , आर 141 देवेन्द्र राव की मुख्य भुमिका रही....

मुईन अख्तर खान

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...