रविवार, 11 अक्तूबर 2020

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कलेक्टर ने बिटिया से कराया ‘‘बिटिया पार्क‘‘ का शुभारंभ


बुरहानपुर(मेहलका अंसारी) अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संयुक्त जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 11 अक्टूबर, 2020 को प्रातः 10:00 ‘‘बिटिया पार्क‘‘ का उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बालिकाओं के द्वारा फीता कटवाकर किया। 


इस अवसर पर माताओं को समर्पित पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी-अपनी माताओं के नाम से पौधारोपण किया। नगर पालिक निगम बुरहानपुर के संयुक्त आयुक्त सलीम खान ने भी अपनी माताश्री श्रीमती हजरत बी की स्मृति में उन के नाम से एक पौधा रोपण किया। इसके पश्‍चात ‘‘बिटिया रोड‘‘ का शुभारंभ तथा कार्यक्रम में ‘‘बेटी सुख की पेटी‘‘ पुस्तकालय के लिए पुस्तक दान अभियान ‘‘बुके नही, बुक दीजिए‘‘ का भी शुभारंभ किया गया। जिसमें भावो के अनुबंध का लोकार्पण पुस्तक दान अभियान के तहत वनमाली सृजन केन्द्र द्वारा जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह को पुस्तकें भेंट की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने पौधों के संरक्षण एवं उनकी देखभाल के निर्देश दिये।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...