शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

इस वर्ष मूंग ने तोड़ा भाव का रिकॉर्ड




 टिमरनी में पिछले 2 दिनों के मूंग के भाव का ही रिकॉर्ड नहीं टूटा बल्कि पिछले वर्षों के भी भाव का रिकॉर्ड तोड़ दिया।  आज शुक्रवार के दिन लगातार मूंग के भाव का रिकॉर्ड व्यापारी तोड़ते जा रहे हैं पहला अनुबंध किसान श्री मोहनदास चारखेड़ा की मूंग रतन श्री ट्रेडर्स द्वारा ₹8191 क्विंटल भाव लगाकर बोली की गई नीलामी के दौरान मंडी टिमरनी के सभी प्रतिष्ठित व्यापारी नीलामी में उपस्थित थे उसके बाद एक और रिकॉर्ड भाव का टूटा। अच्छी ग्रेडिंग का साफ सुथरा कृषि उपज गुडारिया के किसान रामनिवास द्वारा लाया गया था जो लगभग 90 कुंटल था। इसे भी रतन श्री ट्रेडर्स द्वारा 8451 रुपए प्रति क्विंटल भाव लगाकर उससे भी अधिक भाव में नीलामी में खरीदा गया। मंडी शुल्क में शासन द्वारा की गई कमी को देखकर ऐसा लगता है कि भविष्य में भी किसान मंडी में ही अपना माल बेचने के लिए आएगा। और जिस तरह से मंडी प्रांगण के बाहर कारपोरेट कंपनियों के लिए केवल पैन कार्ड पर खरीदी फ्री किया गया है, आज के भाव को देखकर ऐसा लगता है कि किसान मंडी के अलावा कहीं भी विश्वसनीयता नहीं रखते हैं। इसलिए कि उनके माल की जोखिम मंडी प्रांगण के बाहर बनी रहेगी जबकि मंडियों में उचित भाव मिलेगा और व्यापारी द्वारा समय पर भी सही तोल और सही भुगतान किया जाएगा। मंडी प्रशासन और व्यापारी भी किसानों से आग्रह करते हैं इस अनुरोध के साथ कि अपनी कृषि उपज की अच्छे से साफ सफाई करके और ग्रेडिंग करके लाएं ताकि उनको उनकी उपज का उचित, अधिक और अच्छा भाव मिल सके। आज की नीलामी यह साबित करती है कि यदि किसान द्वारा फसल साफ-सुथरी करके लाई जाती है तो स्वाभाविक रूप से व्यापारी उसका अधिक से अधिक भाव देने के लिए तैयार रहेगा ताकि आगे माल की ग्रेडिंग करने में उसका समय बचे और उसको भी मिलों से फर्मों से प्रोसेसिंग यूनिट से अच्छे भाव प्राप्त हो। आज के अधिक भाव से जहां किसानों में उत्साह है वही व्यापारियों के चेहरे पर भी मुस्कान बनी हुई है।

 जय जवान जय किसान।*

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...