गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

शोरूम से कीमती स्‍पेयर पार्टस चोरी करने वाले दो कर्मचारियों को न्‍यायालय ने भेजा जेल।



गुना।जेएमएफसी न्‍यायालय गुना ने शोरूम से कीमती स्‍पेयर पार्ट चोरी करने वाले दो कर्मचारीगण वाहिद नूर पुत्र जाहिद नूर, बहादूर लोधा पुत्र यशवंत लोधा को थाना केंट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर पेश करने पर जेल भेजा।


              मीडिया सेल प्रभारी श्रीमती डॉली गुप्‍ता ने बताया है कि मारूति शोरूम में दो कर्मचारीगण वाहिद नूर पुत्र जाहिद नूर, बहादूर लोधा पुत्र यशवंत लोधा कान्‍ट्रेक्‍टर के रूप में कार्यरत थे विगत कुछ दिनों से उक्‍त कर्मचारियों के द्वारा शोरूम से कीमती स्‍पेयर पार्टस चोरी किया जा रहा था। 4-5 दिन पू्र्व करीब 3500रूपये का स्‍पेयर पार्टस चोरी करते हुये उक्‍त दो कर्मचारियों को रंगे हाथ पकड़ा गया


। उक्‍त रिपोर्ट थाना केंट में अपराध 936/20 धारा 381 भादवि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा अभियोजन के तर्को से सहमत होकर माननीय न्‍यायालय ने आरोपी को जेल भेजा दिया।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...