गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने किया निरीक्षण, आज से युद्ध स्तर पर होगी नगर में साफ-सफाई


बुरहानपुर। गुरूवार को प्रदेश की पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने आगामी त्यौहारों एवं नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए शहर के प्रमुख चौराहों, मार्गांे एवं नवरात्रि पर्व में माता की स्थापनों स्थलों का दौरा कर निरीक्षण किया। इस दौरान शहर में चले रहे सीवरेज कार्य के कारण स्थान-स्थान पर मार्ग खुदाई, गड्ढों एवं माता की स्थापना स्थलों के आसपास भारी गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की। श्रीमती चिटनिस ने कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा की तथा पत्राचार कर अतिशीघ्र शहर में साफ-सफाई एवं गड्डों की मरम्मत किए जाने की बात कही। जिस पर कलेक्टर बुरहानपुर द्वारा अवगत कराया गया कि शुक्रवार से नगर एवं माता जी की स्थापना स्थलों के आसपास युद्ध स्तर पर दलों द्वारा साफ-सफाई कराई जाएगी। साथ ही प्रमुख मार्गांे पर हुए गड्डों को समतल किया जाएगा।


 पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने गांधी चौक, नवदुर्गा चौक, शनवारा मार्ग, रास्तीपुरा सहित अनेक प्रमुख स्थानों एवं मार्गांे का निरीक्षण किया। सीवरेज का कार्य कर रही एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा कर गांधी चौक से नवदुर्गा चौक सहित आसपास के प्रमुख मार्गांे के दो दिन में पूर्णतः मरम्मत कर कार्य मार्ग प्रारंभ किए जाने की बात कही। निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने श्रीमती चिटनिस को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और बताया कि लंबे समय से मार्ग पर स्थान-स्थान पर कंपनी द्वारा मार्ग की खुदाई की जाकर गढ्डों की मरम्मत सही ढंग से नहीं की जा रही है। साथ ही माता के स्थापना स्थलों पर कोई भी साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं की गई। जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


 श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कलेक्टर को प्रेषित किए पत्र में कहा कि नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए माता के पांडालों के आस-पास प्रतिदिन साफ-सफाई सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 17 अक्टूबर 2020 से नवरात्रि पर्व प्रारंभ होने जा रहा है। बुरहानपुर नगर में अनेक स्थानों पर माता के पांडाल बने है, जिसमें अपने-अपने क्षेत्र के श्रद्धालु उपस्थित होते है। इसी प्रकार नवरात्र में मॉ रेणुका माता के दर्शन करने हेतु श्रद्धालु प्रातःकाल से ही मंदिर परिसर में पहुंचना प्रारंभ हो जाते है। उपनगर लालबाग के सागर टॉवर से दत्त मंदिर (चिंचाला) तक के मार्ग पर भी प्रतिदिन श्रध्दालुओं का आवागमन होता है। इन सभी स्थानों पर सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं जनभावनाओं के अनुरूप किया जाना सुनिश्चित करें। 


 श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर नगर में नवरात्रि के दौरान रात्रि के समय परम्परागत श्री बालाजी उत्सव का कार्यक्रम भी होते है। वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए भगवान श्री बालाजी उत्सव आयोजन समिति की भावना एवं निर्णय के अनुरूप सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि समय रहते आगामी 17 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ हो रहे नवरात्र पर्व को ध्यान में रखते हुए माता के पंाडालों के आस-पास के खुदे हुए गड्डों को समतल कराए तथा मॉ रेणुका मंदिर परिसर प्रांगण, पहुंच मार्ग दोनों ओर से व्यवस्थित किया जाए। नवरात्रि उत्सव को दृष्टिगत रखते हुए नगर में प्रतिदिन दोनों समय व्यवस्थित साफ-सफाई किया जाना सुनिश्चित भी की जाए।

 इस दौरान श्रीमती चिटनिस के साथ मुकेश शाह, चिंतामन महाजन, सुभाष मोरे, संभाजीराव सगरे, रूद्रेश्वर एंडोले, दीपक महाजन, भूषण पाठक, विजय राठौर एवं कृष्णा शाह मौजूद रहे।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...