सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

डीपीओ जबलपुर ने ली अभियोजन अधिकारियों और कर्मचारियों की मासिक समीक्षा बैठक*

जिला अभियोजन कार्यालय जबलपुर के मीडिया सेल प्रभारी श्री भगवत उइके के द्वारा बताया गया कि जिला लोक अभियोजन अधिकारी कार्यालय जबलपुर में श्री शेख वसीम जिला लोक अभियोजन अधिकारी प्रभारी उप संचालक (अभियोजन) जबलपुर द्वारा कार्यालय में भौतिक रूप से उपस्थित होकर आज दिनांक 05/10/2020 को जिसमें कोविड-19 के कारण सितम्बर माह में किए गए कार्यों की समीक्षा एवं कार्यालय के सुचारु संचालन हेतु आगामी कार्ययोजना के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला लोक अभियोजन अधिकारी/प्रभारी उप संचालक अभियोजन जबलपुर द्वारा निम्नानुसार बिंदुओं पर समीक्षा की गई- 1. माननीय संचालक महोदय के निर्देशानुसार प्रभारी उपसंचालक अभियोजन/जिला अभियोजन अधिकारी जबलपुर श्री शेख वसीम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला समन्वयकों को समय पर जानकारी उपलब्ध कराये ताकि संचालनालय में समय पर जानकारी प्रेषित की जा सके। 2. जिला जबलपुर के लोकहित में आपराधिक प्रकरणों की जानकारी के संबंध में सुश्री वर्षा वैध एडीपीओ/नोडल अधिकारी (राजनीतिक प्रकरण वापसी) के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली गई तथा संबंधित सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के न्यायालय से शीघ्र निराकरण कराने हेतु निर्देशित किया गया। 3. सभी अभियोजन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले के पुलिस थानों द्वारा विधिक अभिमत चाहने पर केस डायरियों को यथानुसार सॉफ्ट कॉपी में प्राप्त करें तथा सॉफ्ट कॉपी में अभिमत प्रदान करें। 4. कार्यालय में रखे हुए पुराने सामान, फ़ाइल, नस्ती, फर्नीचर, रिकॉर्ड का नष्टीकरण किए जाने के निर्देश दिए। 5. कार्यालय में नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण के विषय में चर्चा की गई साथ ही तहसील कार्यालयों में हुए नवीनीकरण के लिए तहसील सिहोरा एवं पाटन के अभियोजन अधिकारियों को बधाई एवं प्रशंसा की। 6. सभी अभियोजन अधिकारियों को चिन्हित मामलों में जमानत पर कोर्ट से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सम्पर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गये। 7. डीडीओ अधिकारी को निर्देशित किया कि रिटायर होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के पेंशन संबंधी फ़ाइल नस्ती को जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए ताकि उनके देयको का भुगतान समय पर किया जा सके। 8. सभी अभियोजन अधिकारियों को आवंटित न्यायालय में शासन की ओर से अपने पक्ष रखने में जो शासन द्वारा उपलब्धियां प्राप्त की जा रही है उन्हें कार्यालयीन मीडिया सेल में देने के निर्देश दिए गए ताकि शासन प्रशासन की उपलब्धियों का समाचारों पत्रों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा सके। 9. सभी अभियोजन अधिकारी/कर्मचारियों को सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने के संबंध में निर्देश दिए गए। 10. समीक्षा बैठक में सभी अभियोजन अधिकारियों को अपने मासिक कार्य विवरण को श्रीमान डीपीओ महोदय के समक्ष निरीक्षण हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में श्रीमती स्मृतिलता बरकड़े अतिरिक्त डीपीओ जबलपुर, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती भारती उइके, श्री ऋतुराज कुमरे, श्री कृष्ण गोपाल तिवारी, श्रीमती अरुण प्रभा भारद्वाज, श्रीमति बबीता कुल्हारा एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


भगवत उइके मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जबलपुर मध्य प्रदेश


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...