सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

शराब ठेकेदार एवं एलन मल्टीट्रेडिंग प्रा. लि. के डाइरेक्टर की अग्रिम जमानत हुई निरस्त

जिला मीडिया सेल प्रभारी सुश्री सूरज वैरागी बताया की जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश कुमार गुप्ता सा. दवारा शराब ठेकेदार थाना कालीदेवी के निधि प्रसाद राय तथा एलन मल्टी ट्रेडिंग प्रा. लि. के डायरेक्टर विवेकराय की और से प्रस्तु त अग्रिम जमानत आवेदन पत्र निरस्त कर दिया गया है। मई 2020 में थाना कालीदेवी द्वारा वाहन क्रमांक एम. पी. 11 बीई 0829 को चेक करने पर कुल 472 बल्क लीटर अंग्रेजी अवैध शराब जप्त की थी। तथा वाहन चालक शकिल तथा उसके साथ बैठा व्यक्ति कालु को गिरफ्तार कर न्या्यालय में पेश कर अभियोग पत्र भी अनुसंधान पुर्ण कर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम में पेश किया जा चुका था। पंरतु शराब ठेकेदार एवं मल्टी कंपनी के डायरेक्टयर फरार थे। जिनका अग्रिम जमानत आवेदन दिनांक 01.10.2020 को माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त कर दिया गया। उपरोक्त जानकारी मिडिया सेल प्रभारी सुश्री सुरज वैरागी द्वारा दी गई।


सुश्री सूरज वैरागी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जिला मीडिया सेल प्रभारी जिला झाबुआ (मप्र)


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...