गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

छात्रावास की रसोईयों का 6 माह से नही मिला वेतन, आर्थिक संकट से जूझ रही समूह की महिलाएंे


खिरकिया। छात्रावास में रसोईयां का कार्य करने वाली महिलाओ को वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है। जिससे महिलाओ को आर्थिक समस्याओ से जूझना पड़ रहा है। कस्तूरबा छात्रावास ग्राम चारूवा में पदस्थ रसोईयां महिलाओ को विगत अप्रैल माह के बाद से वेतन का भुगतान नही किया गया है। रसोईयां कमलाबाई, सहायिका रमाबाई, सुमित्राबाई, संगीता, लाड़कीबाई, कमला नाथ सहित अन्य छात्रावास में बालिकाओ के लिए भोजन बनाने का कार्य करती है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते छात्रावास बंद है। ऐसे में विभाग द्वारा उनके वेतन का भुगतान नही किया जा रहा है। महिलाओ ने बताया कि वह वर्षो से छात्रावास में कार्य कर रही है, लेकिन विगत 6 माह से उनके वेतन का भुगतान नही किया गया है। ऐसे मंे परिवार के भरण पोषण की भी समस्या आ खड़ी हो गई है। विभागीय अधिकारियों से संपर्क करने पर उनके द्वारा संतोषजनक जबाब नही दिया जा रहा है, जिससे समूह की सभी महिलाऐ परेशान है। मामले में प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी उमाकांत वर्मा ने बताया कि महिलाओ की राशि प्राप्त हो गई है। शीघ्र ही भुगतान कर दिया जाएगा।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...