मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

आम नागरिक के लिए आधार जरूरी - कौर


हरदा । कोरोना काल से पहले आधार के लिए इतनी मारामारी नहीं थी, जितनी अब हो रही है। लाकडाउन के बाद करीब चार महीने तक आधार कार्ड बनने बंद हो गए थे। इसके बाद कोरोना के डर से कुछ लोग घरों से बाहर नहीं निकले, लेकिन अनलाक होने के बाद से धीरे-धीरे भीड़ बढ़ती जा रही है।


नए आधार कार्ड बनवाने के साथ संशोधन कराने वालों की भीड़ उमड़ रही है। हालात यह हैं कि आधार कार्ड के लिए चार-चार दिन तक का भी इंतजार करना पड़ रहा है। पैरालीगल वालंटियर सुरेंद्र कौर व्दारा आमजन को प्रेरित कर आधार कार्ड के महत्व को समझाया जा रहा है जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र कौर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान आधार कार्ड का होना भी जरूरी है साथ ही कार्ड यदि है ओर उसमें को त्रुटि हो तो आधार केंद्र पंहुच कर संशोधन जरूरी हो गया है । इस संबंध में आनंद डोगरे ने बताया कि जनपद पंचायत कार्यालय हरदा मे आधार पंजीयन केंद्र बनाया गया है जहां संशोधन सहित आधार कार्ड का कार्य किया जा रहा है ।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...