हरदा । श्री राम जन्म भूमि के लिए जन जागरण व मंदिर निर्माण हेतु सहायता राशि के उद्देश्य से मिडिल स्कूल ग्राउंड से वाहन रैली प्रमुख मार्गों से केसरिया झंडा हाथ मे लहराते हुए जय घोष के साथ निकाली गई जिसमें अयोध्या में मंदिर निर्माण हेतु स्वेच्छा से राशि प्रदान की जा रही है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा शहर के सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए सक्रिय भूमिका अदा करते नज़र आये । अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं व्दारा 12 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के जन जागरण के लिए शहर में विशाल वाहन रैली निकाली गई । रैली के लिए हरदा शहर में लोगों में उत्साह रहा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद, आरएसएस सहित अनेक हिंदू संगठनों के साथ हर वर्ग, हर संगठन के लोग विशाल वाहन रैली में शामिल हुए। रामलाल हम आएंगे भव्य मंदिर बनाएंगे के जयघोष के साथ भगवा ध्वज लहारते हुए रामभक्तों ने रैली निकाली।वाहन रैली के दौरान मुस्लिम समाजसेवी अब्दुल सलाम अरबी पार्षद मुन्ना पटेल जामा मस्जिद इमाम मुफ्ती रिज़वान साहब मोहम्मदी मस्जिद कमेटी अध्यक्ष जब्बार खान नादिर पठान इशाक खलीफा गुलाम मुस्तफा रिज़वी तथा विश्व मुस्लिम बोर्ड जिलाध्यक्ष सैय्यद अख्तर अली भाजपा नेता अशोक राठौर पार्षद उमेश चोलकर अभय जैन सहित जिला कलेक्टर संजय गुप्ता अपर कलेक्टर जेपी सैय्याम पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल सिविल लाइन थाना प्रभारी हेंमत पटेल यातायात सूबेदार बर्षा गौर सहित प्रधान आरक्षक संजय कुमार ठाकुर ने सराहनीय भूमिका निभाई ।
हरदा जिले से मुईन अख्तर खान