हरदा:- नेशनल हाईवे 47 फोरलेन जो कि इंदौर से बैतुल बनने जा रहा है। जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, परन्तु भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भू-अर्जन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को पत्र जारी कर अकारण ही ग्राम अतरसमा, अबगांवखुर्द, पिड़गांव एवं हरदाखुर्द का मुआवाजा रोकने के निर्देश दिए है एवं व्यक्ति विशेष को लाभ पहँुचाने हेतु उक्त सड़क मार्ग को एलाईनमेन्ट बदलने का प्रयास किया जा रहा है।
जो कि उचित नही है। जिससे कि हरदा शहर का विकास कार्य रूका हुआ है और प्रोजेक्ट शुरू होने में 02 बर्ष से भी अधिक समय लगेगा, इस हेतु समस्त कांग्रेसजनों द्वारा पार्टी सोमवार को ग्राम छोटी हरदा के पास नेशनल हाईवे 47 पर सोए हुए प्रशासन को नींद से जगाने के लिए चक्काजाम कर प्रदर्शन किया व हरदा एस.डी.एम को ज्ञापन सौपा जिस पर एस.डी.एम द्वारा 06 दिवस के अंदर उक्त कार्य को प्रारंभ करने हेतु आश्वसन दिया गया।
हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा बताया गया कि नेशनल हाईवे 47 फोरलेन सड़क मार्ग में अनावश्यक रूप से देरी की जा रही है। यह स्कीम केन्द्र सरकार की है एवं राज्य सरकार को भूमि मुआवजा की राशि भी प्राप्त हो चुकी है, फिर भी राज्य शासन, जिला अधिकारीयों व नेतागण द्वारा अनावश्यक कारण से राशि वितरित नही की जा रही है।...मुईन अख्तर खान