शनिवार, 30 जनवरी 2021

शहर में मच्छरों का बढ़ रहा प्रकोप* *फागिंग मशीन की व्यवस्था है पर.. नगर परिषद की लापरवाही*



*ब्युरो दशरथ सिंह कट्ठा झाबुआ...9685952025*


झाबुआ - क्षेत्र के लोग कोरोना वायरस से तो बचे हैं पर अब उन्हें मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया का डर सताने लगा है। फॉगिंग  मशीन मेघनगर में नगर परिषद के पास होने के बावजूद भी इन दिनों उसका संचालन समय पर ढंग से नहीं किया जा रहा है ।


इस वजह से क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।स्थानीय लोगों की मानें तो पहले भी फॉगिंग के नाम पर चिह्नित मार्गों पर फॉगिंग की जाती रही है। अब तो सात दिनों से फॉगिंग ही बंद है।इतना ही नही नगर के चल रहे नल जल योजना के गड्ढों में जमा है पानी क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के लिए की गयी खुदायी के बाद गड्ढों में पानी जमा है, जहां मच्छरों का लार्वा पनप रहा है।  लिहाजा, मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। नगर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों की फसलों की कटाई शुरु हो चुकी है जिस वजह से बाइक मच्छर का नगर में प्रवेश हो रहा है और काले बाइक मच्छर सीधे आंखों पर चिपक कर तकलीफ देते हैं। जिसे कई बीमारियां पनप रही है अब नगर परिषद के जिम्मेदार कितनी जल्दी फॉगिग मशीन को नगर में प्रारंभ करते या फिर लापरवाही आने वाला वक्त तय करेगा।

भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...