खिरकिया। एसडीएम रीता डेहरिया द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम बमनगांव - धनवाड़ा मार्ग पर डमफर क्रमांक एमपी 47 जी 0464 को चैक किया गया । उक्त वाहन गिट्टी से भरा हुआ था ।
मौके पर ड्राइवर द्वारा उक्त भरे खनिज गिट्टी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज/ रॉयल्टी प्रस्तुत नहीं की गई । उक्त वाहन को जब्त कर थाना परिसर छीपाबड़ को सुपुर्द किया गया ।