बुरहानपुर(मेहलका इकबाल अंसारी) रेल प्रशासन भुसावल से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से भागलपुर के लिए एवं भागलपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए त्री साप्ताहिक विशेष गाड़ी नंबर 02336 एवं 02335 चलाने का निर्णय लिया गया है। उक्त 02336 डाऊन लोकमान्य टिळक टर्मिनस भागलपुर विशेष गाडी दिनांक 04.02.2021से अगले आदेश तक हर गुरुवार,रविवार,मंगळवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08.05 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन भागलपुर 17.55 बजे पहुंचेगी। इसका स्टॉप- नासिक रोड-आगमन 11.20/प्रस्थान11.25 बजे, मनमाड आगमन 12.20 बजे /प्रस्थान12.25 बजे,भुसावळ आगमन14.50 बजे/प्रस्थान14.55 बजे, बुरहानपुर आगमन 15.43 बजे/प्रस्थान15.45 बजे,खंडवा आगमन 20.07 बजे/प्रस्थान 20.10 बजे निर्धारित है। वहीं विशेष ट्रेन नंबर 02335 अप भागलपुर एल टी टी दिनांक 04.02.2021 से अगले आदेश तक हर मंगळवार,शुक्रवार,रविवार भागलपुर से 09.00 बजे रवाना होगी और 17.50 बजे एलटीटी पहुंचेगी। यह ट्रेन खंडवा 07.58 बजे आगमन/08.00 बजे प्रस्थान, बुरहानपुर आगमन 08.58 बजे /प्रस्थान 09.00बजे, भुसावळ आगमन 10.00बजे /प्रस्थान 10.05 बजे , मनमाड आगमन 12.37 बजे /प्रस्थान 12.40बजे , नासिक रोड आगमन 13.40 बजे /प्रस्थान 13.45 बजे निर्धारित है। इस ट्रेन की रोगियों की संरचना निम्न अनुसार निर्धारित है:- 2 वातानुकुलीत द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकुलीत तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान, 4 द्वितीय श्रेणी आसन
आरक्षण: पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेन नं 03.02.2021 की लिए बुकिंग पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co पर 03.02.2021 से आरंभ होगा।
उपरोक्त विशेष ट्रेनों के हाल्ट एवं विस्तृत समय के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें। रेल प्रशासन के निर्देशों के अनुसार इस विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।
यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर यात्रा के दौरान कोविड 19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करने की सलाह रेल प्रशासन द्वारा दी गई है।