रविवार, 7 फ़रवरी 2021

सड़क दुर्घटना में 4 लोगांे की मौत, 6 घायल, पूर्व मंत्री श्रीमती चिटनिस ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से की मुलाकात मृतकों के परिजन को 4-4 लाख एवं घायलों को 25-25 हजार दिए जाने की कही बात*

बुरहानपुर। गत दिवस अपने पूरे परिवार और रिश्तेदारों के साथ मिलकर असीरगढ़ स्थित मां आशा देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का ऑटो झांझर डेम के समीप चौड़ा नाले की रेलिंग तोड़कर खाई में नीचे गिरने की वजह से 4 लोगांे की मृत्यु एवं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


इस अत्यंत दुःखद दुर्घटना की जानकरी मिलतेे ही पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतकों के परिजनों एवं घायलों से मुलाकात कर उचित उपचार हेतु संबंधित चिकित्सकों से चर्चा की। श्रीमती चिटनिस ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा परिवारजनों को दुःख को सहने की शक्ति प्रदान किए जाने हेतु प्रार्थना की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

 श्रीमती अर्चना चिटनिस ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद के संबंध में बात की जिससे प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रूपए एवं सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु कहा।

 ज्ञात हो कि दुर्घटना में श्री राजेन्द्र श्यामलाल शाह उम्र 60 वर्ष बुधवारा, श्रीमती रेखा पति विनोद शाह उम्र 52 वर्ष छोटा बोरगांव, श्रीमती कमलाबाई सुरेशचंद्र सुगंधी उम्र 62 वर्ष सिलमपुरा एवं श्रीमती पुष्पाबाई दत्तु शाह उम्र 68 वर्ष निवासी ग्राम शेखापुर खकनार की दुःखद मृत्यु हो गई। 

 दुर्घटना में जिनल शाह उम्र 15 वर्ष, नैंसी शाह उम्र 10 वर्ष, यश सुगंधी 12 वर्ष, वैष्णवी सुगंधी, तनुजा हकीमी तथा सिराज बेग घायल हो गए। मृतकों के परिजन एवं घायलों को आरबीसी 6-4 के अंतर्गत संबंधित अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा आर्थिक सहायता जारी की जाएगी।

 श्रीमती चिटनिस ने बुरहानपुर जिला पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर इस प्रकार की दुर्घटनाओं की भविष्य में पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सभी वाहनों के फिटनेस कैंप लगाकर दस्तावेज एवं ड्राइवरों का लाइसेंस निश्चित समय-सीमा में पूर्ण करने का आग्रह भी किया है।



भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...