बुरहानपुर - नगर पालिका निगम बुरहानपुर आयुक्त को महिला कांग्रेस कमेटी जिला बुरहानपुर अध्यक्ष सरिता भगत ने ज्ञापन देते हुए बताया मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने समाज के कमजोर वर्ग बुजुर्गो और दिव्यांगो , विधवाओं को शासन व्दारा मिलने वाली पेंशन को विगत दो माह से रोक रखा है अनेक गरीब विधवा एवं बुजुर्गों के लिए सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाले पेंशन की राशि ही उनके जीवन- यापन के लिए एकमात्र साधन है .
परन्तु राज्य सरकार के द्वारा आबंटन न दिए जाने के कारण गरीब बुजुर्गों को अपना जीवन निर्वाह करना भी काफी मुश्किल हो गया है उनके दवाईयो के इंतजाम बिगड रहे है इसलिए पेंशन जिसे तत्काल जारी किए जाने की आवश्यकता है । इस अवसर पर प्रदेश सचिव तस्लीम मर्चेंट भी मौजूद थी