बुरहानपुर- 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में जो घटना हुई उससे पूरा देश आहत है। देशवासी अपने अपने तरीके से दिल्ली की घटना का विरोध कर रहे हैं इसी कड़ी में बुरहानपुर में भी पेंटिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के द्वारा दिल्ली की घटना का विरोध किया गया
जिसके फलस्वरूप एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरविंद पंडित , जिला उपाध्यक्ष ईश्वर महाजन सहित सभी पदाधिकारियों के द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया और तिरंगे का अपमान जिनके द्वारा किया गया उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अपना विरोध प्रकट किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद पंडित ने बताया कि शीघ्र से शीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ।