सोमवार, 23 सितंबर 2019

शापिंग माल की जगह बनाएं गरीबों के आवास - विधायक सीएमओ यादव को नपाध्यक्ष जैन ने सौपा ज्ञापन

शापिंग माल की जगह बनाएं गरीबों के आवास - विधायक


सीएमओ यादव को नपाध्यक्ष जैन ने सौपा ज्ञापन


 


हरदा । हरदा नगर में जंहा शापिंग मॉल बना हैं । वह नर्मदा जीन की शासकीय भूमि जो कि साढ़े छः एकड़ हैं वह पहले हमारे नगर में कपास की खेती के लिए उपयोग में लायी जाती थी।  जिसमे गरीब किसानों,मजदूरों के उपयोग में शासन द्वारा वह भूमि लीज पर दी गयी थी। किन्तु लीज का समय 15 से 20 साल पूर्व खत्म हो चुका है। और नपा इस भूमि पर माल बनाने की अनुमति क्यो देगी इस संबंध मे विधायक कमल पटेल द्वारा नपा सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा की वह परिषद में दिए इस ज्ञापन पर तत्काल कार्यवाही कर जिला कलेक्टर को पत्र लिखे। विधायक कमल पटेल सम्पूर्ण परिषद के साथ नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार को ज्ञापन देते हुआ कहा की मैं मेरे हरदा के गरीब भाइयो-बहनो के साथ गलत नही होने दूंगा। हरदा नगर में जंहा शापिंग मॉल बना हैं । वह नर्मदा जीन की शासकीय भूमि जो कि साढ़े छः एकड़ हैं वह पहले हमारे नगर में कपास की खेती के लिए उपयोग में लायी जाती थी।  जिसमे गरीब किसानों,मजदूरों के उपयोग में शासन द्वारा वह भूमि लीज पर दी गयी थी।  इस विषय को परिषद की आगामी बैठक में रखने को कहा गया। क्योंकि वह शासकीय भूमि है नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र की भूमि हैं। वह गरीबो के हितार्थ आवास, बच्चों के खेल के मैदान, पार्क इत्यादि बनना चाहिए।
 *हरदा से मुईन अख्तर खान*


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...