मंगलवार, 5 नवंबर 2019

आयोध्या मामले पर सोशल मीडिया से जुड़े कर्मचारी बरते सतर्कता, अफवाहों की तुरंत दें सूचना: एसडीएम

आयोध्या मामले पर सोशल मीडिया से जुड़े कर्मचारी बरते सतर्कता, अफवाहों की तुरंत दें सूचना - एसडीएम


खिरकिया। विभागीय व्यवस्थाओं एवं आयोध्या मामले में आने वाले संभावित फैसले को लेकर एसडीएम वी पी यादव ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है। जिसमे उन्होने कहा कि अध्योध्या मामले में कोर्ट के आदेश की प्रत्याक्षा में धारा 144 जिले में 1 नवंबर से प्रभावी हो गई है, तथा सभी अधिकारियों अपने अधीनस्थ अमले को सचेत करें कि वाट्सग्रुप, फेसबुक एवं सोशल मीडिया जुड़े कर्मचारी यह सतर्कता बरतें। किसी प्रकार की भ्रामक अफवाह पर ध्यान न देवें तथा यदि इस प्रकार की कोई अफवाह प्राप्त होती है तो तत्काल तहसील कार्यालय के कंट्रोल रूम को सूचित करें। श्री यादव ने छात्रावासों में अध्ययनरत बच्चों पर भी विशेष ध्यान देने पर जोर दिया तथा तत्काल छात्रावासों का निरीक्षण कर अधीक्षकों को सचेत करें कि कोई अवैधानिक व्यक्ति छात्रावास में आना-जाना तो नहीं कर रहा है तथा बच्चों को भी अफवाहों से दूर रहने की समझाइस देवें। बीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि वे विकासखंड के सभी मेडिकल स्टोर्स के संचालकों एवं निजी चिकित्सों के औषधालय के नाम व नवंबर उपलब्ध तहसील कार्यालय में उपलब्ध करायें। दिनांक 8 नवंबर को हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में आयोजित होने वाले शिविर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सभी विभाग अपने विभाग के जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगायेंगे तथा निर्धारित समय प्रातः 10ः30 पर विभाग से प्राप्त समस्याओं का पंजीयन भी उसी दिन उसका निराकरण भी करेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से जपं सीईओ शिवजी सोलंकी, बीईओ देवेन्द्रसिंह रघुवंशी, बीआरसी घूडे़राम चैरसिया, पर्यवेक्षक प्रौढ़ शिक्षा उमाकांत वर्मा, सीएमओ आत्माराम सांवरे, बीएमओ राजेन्द्र ओनकर, रामभरोस प्रधान अधीक्षक आदिम जाति कल्याण विभाग, देवेन्द्र पाटीदार सहायक उद्यान अधिकारी, पे्रमनारायण शर्मा सुपरवायजर जि.सह.बैंक. उपयंत्री जल संसाधन एम.एल. सोनी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
खिरकिया से नीरज भदोरिया( छोटू ठाकुर) की रिपोर्ट


भाजपा ने जारी की बुरहानपुर के 45 वार्ड प्रत्याशियों की सूची,3 को रखा होल्ड पर

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) भारतीय जनता पार्टी संभागीय कार्यालय इन्दौर की संभागीय चयन समिति के संयोजक श्री मधु वर्मा एवं श्री गजेंद्र पटेल के ...